Breaking News

10/recent/ticker-posts

ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी को 100 बार रक्तदान करने एवं सामाजिक सेवा पर दिया गया अवार्ड।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/चंडीगढ़ (कमल जीत शीमार, ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : माननीय गवर्नर पंजाब गुलाब चंद कटारिया की अध्यक्षता मैं राज्य स्तरीय समारोह में कैबिनेट मंत्री (स्वास्थ्य एवं परिवार भलाई मंत्रालय) डाक्टर बलबीर सिंह, घनश्याम थोरी , स्पेशल सेक्रैटरी, स्वाथ्य विभाग, वी पी सिंह, प्रिन्सिपल सेक्रेटरी, गवर्नर ऑफ पंजाब, डाक्टर हितेंद्र कौर, डायरेक्टर स्वास्थ्य विभाग (परिवार भलाई), शिव दुलार सिंह ढिल्लो, सेक्रेटरी रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब ने राज्य भर से आए हुए माननीय डिप्टी कमिश्नर, अतिरिक्त डिप्टी कमीश्नर को रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब द्वारा समाज सेवा को समर्पित सामाजिक कार्यकर्ता, रक्तदानी जिन्होंने जीवन में 100 से अधिक बार रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया । 
इस विशेष समारोह में माननीय गवर्नर ऑफ पंजाब गुलाब चंद कटारिया द्वारा कहा गया कि रेड क्रॉस सोसाइटी की बैठक हर साल होनी चाहिए। 
इस विशेष सम्मान समारोह में जांलधर से जिला एवं सत्र न्यायलय के आधीन अतिरिक्त सत्र नयायलय बतौर रीडर कार्यरत जितेन्द्र सोनी, पैर्टन, रैड क्रास सोसायटी पंजाब के साथ कई सामाजिक संस्थाऔं एवं र्धामिक संस्थाऔं में भी पैर्टन को राज्य में पुरुषों में 100 से अधिक बार जीवन में रक्तदान करने पर मोमैंटों देकर सम्मानित कर उनकी मानवता की निश्काम सेवाओं के लिए सराहा गया । इस सम्मान समारोह में बतौर रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब की और से अमरजीत सिंह, मीनू कामरा, कुलविंदर सिंह, राबिया, शिवानी, शाइनी वर्मा, सुरजीत लाल, सेक्रेटरी, रेड क्रॉस सोसाइटी, जालंधर, नेक राम, सुनीता रानी, राकेश शर्मा आदि भी मौजूद थे।
विशेष भेटंवार्ता के दौरान स्टेट अवाडीॅ ब्लडमैन जितेन्द्र सोनी द्वारा कहा गया कि वह 18 वर्ष की आयु से निरंतर रक्तदान कर रहें हैं। कयोंकि उस समय रक्तदान के प्रति आदमी में बहुत डर था एवं रक्तदानी उपलब्ध करना बहुत मुश्किल कार्य था, ब्लडमैन सोनी ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी, पंजाब द्रारा इस तरह के सम्मान समारोह करने से सामाजिक कार्यकर्ता और रक्तदानीयों का मनोबल बढ़ता है। जितेन्द्र सोनी ने अपने सम्मान का श्रेय अपने बोस श्री निरभौ सिंह, माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश जालंधर, माता-पिता, मामा जी कर्नल ए. एल. लुम्बा, पत्नी मोनिका रानी, पुत्र हृदयेश सोनी, जयेश सोनी और अपने पूरे परिवार को देते हुए कहा कि उनके निरंतर सहयोग और प्रोत्साहन के बिना यह सेवा कार्य संभव नहीं था। यह पुरस्कार वास्तव में उन्हीं का है।

Post a Comment

1 Comments