अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

चम्बा: केन्द्रीय विद्यालय NHPC चमेरा–II में राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी का सफल आयोजन

Bal Vaigyanik Pradarshani,RSBVP 2025, NHPC Chamera-II School, STEM Education,Child Scientists,Innovation & Creativity,Self-Reliant India,

 

16 अक्तूबर, चंबा।

भूषण गुरंग , ज़िला ब्यूरो

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़।


केन्द्रीय विद्यालय NHPC चामेरा–II में आज राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी (RSBVP 2025) का आयोजन बड़े उत्साह और उमंग के साथ किया गया। इस वर्ष की प्रदर्शनी की थीम थी “STEM for Viksit and Atmanirbhar Bharat”, जिसमें छात्रों ने विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियंत्रण और गणित (STEM) के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के अपने नवोन्मेषी विचार और मॉडल प्रस्तुत किए।



विद्यालय के छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत, अपशिष्ट प्रबंधन, प्राकृतिक खेती, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जैसे विविध विषयों पर कार्यशील मॉडल प्रदर्शित किए। उनकी वैज्ञानिक सोच और सृजनात्मकता ने सभी दर्शकों को प्रभावित किया।



कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य श्री हरजीत राज ने किया। उन्होंने छात्रों की मेहनत और रचनात्मकता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने और उन्हें आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित करते हैं।



विद्यालय के सभी शिक्षकगणों ने भी विद्यार्थियों की प्रशंसा की और उनके नवोन्मेषी विचारों को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। यह आयोजन छात्रों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव रहा।


Post a Comment