अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरंजन सिकदर व राजू कोइरी को चिरेका प्रशासन ने मैन ऑफ द मंथ पुरस्कार से सम्मानित किया

Jharkhand news,Bihar headlines,jamtada news,mihijam news,


(पारो शैवलिनी की रिपोर्ट)

 चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित एक समारोह में बिजली विभाग के ट्रांसफार्मर सेक्शन के सीनियर टेक्नीशियन रेलकर्मी निरंजन सिकदर तथा मैकेनिकल विभाग के टेक्नीशियन-ग्रेड।। राजू कोइरी को चिरेका प्रशासन की तरफ से सम्मानित किया गया। चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना के महाप्रबंधक विजय कुमार ने इन दोनों रेल कर्मियों को मैन ऑफ द मंथ का प्रमाण-पत्र प्रदान किया और इनके सुन्दर भविष्य की कामना करते हुए कहा,ऐसे रेलकर्मियों के सहयोग से ही चित्तरंजन रेल इन्जन कारखाना और यहाँ के प्रति माह का लक्ष्य समय पर पूरा हो रहा है।



Post a Comment