Breaking News

10/recent/ticker-posts

विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा के मेधावी विद्यार्थी किए पुरस्कृत

 भूषण गुरुंग 

23अक्तूबर 2025


चंबा जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गरनोटा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। इस अवसर पर उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।



विधानसभा अध्यक्ष ने विद्यालय प्रबंधन की गुणवत्ता शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सराहना की और विद्यालय में आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे बढ़ने की आवश्यकता है।



अपने संबोधन में कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात विधानसभा क्षेत्र में जारी विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चंबा–चुवाड़ी टनल निर्माण की फीज़िबिलिटी रिपोर्ट तैयार हो चुकी है। टनल के निर्माण के लिए केंद्रीय संस्था या आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से वित्त पोषण करवाने की योजना बनाई जा रही है।



उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्राकृतिक संसाधनों से भारी राजस्व जुटाने वाली केंद्रीय जल विद्युत कंपनियां हिमाचल को उसके अनुरूप हिस्सा नहीं दे रही हैं, जबकि प्रदेश को उसका उचित अधिकार मिलना चाहिए।


विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि भटियात विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ककरौटी घट्टा में विद्युत उपकेंद्र का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। इसके अलावा क्षेत्र में गत दो वर्षों के दौरान 35 से अधिक नई सड़क परियोजनाएँ शुरू की गई हैं, जिनमें से अधिकांश का कार्य पूरा हो चुका है।


उन्होंने यह भी घोषणा की कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरनोटा में नए विषयों के पाठ्यक्रम भी प्रारंभ किए जाएंगे। विद्यार्थियों की सांस्कृतिक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष ने वरिष्ठ वर्ग को ₹31,000 और कनिष्ठ वर्ग को ₹11,000 की धनराशि देने की घोषणा की।


इस अवसर पर विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम में पहुँचने पर विधानसभा अध्यक्ष का विद्यालय प्रबंधन समिति एवं स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया।


विद्यालय के प्रधानाचार्य सुखदेव शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एसडीएम नागरिक पारस अग्रवाल, डीएसपी योगराज चंदेल, उपनिदेशक स्कूल शिक्षा विकास महाजन, तहसीलदार सुरेंद्र कुमार, अधिशासी अभियंता जल शक्ति राकेश ठाकुर, विद्युत विभाग से पंकज राठौर, वन परिक्षेत्र अधिकारी संजीव कुमार, पंचायत प्रधान अरुणा देवी सहित क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित रहे।



Post a Comment

0 Comments