अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल सराहन की नई टीम की परिचय बैठक संपन्न

Bharatiya Janata Yuva Morcha,Sarahan Mandal,Rampur Bushahr,Introduction Meeting,Ashok Mehta, BJYM,Organization Strengthening,Youth Power,BJP,

 


भारतीय जनता पार्टी रामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत युवा मोर्चा मंडल सराहन की नई टीम की परिचय बैठक आज रामपुर बुशहर के भगवती होटल में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजयुमो सराहन मंडल अध्यक्ष अशोक मेहता ने की।


बैठक के दौरान नवनियुक्त पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों का औपचारिक परिचय कराया गया। इस अवसर पर सभी नव नियुक्त सदस्यों ने संगठन के प्रति अपनी निष्ठा और समर्पण व्यक्त करते हुए कहा कि वे बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने तथा युवाओं की आवाज़ को सशक्त रूप से उठाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।


अध्यक्ष अशोक मेहता ने अपने संबोधन में कहा कि युवा मोर्चा पार्टी की रीढ़ है और प्रत्येक कार्यकर्ता का कर्तव्य है कि वह संगठन की नीतियों और विचारधारा को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करे।


बैठक में संगठन की आगामी रणनीति, भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तथा बूथ स्तर पर युवा शक्ति को संगठित करने के प्रयासों पर विस्तार से चर्चा की गई।

Post a Comment