भूषण गुरुंग
26अक्टूबर 2025
जिला ब्यूरो चंबा
भरमौर की कूड़ा डंपिंग साइट में शुक्रवार रात शरारती तत्वों ने आग लगा दी, जिससे पूरे क्षेत्र में घना व जहरीला धुआं फैल गया। विषैले धुएं ने भरमौर व आसपास की पंचायतों — संचुई, प्रंघाला, हडसर और कुगती — के हजारों लोगों का जीना दूभर कर दिया है।
यह डंपिंग साइट सचिवालय भरमौर पट्टी से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित है। आग लगने की घटना शुक्रवार शाम करीब 9 बजे की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार पूरी रात कूड़ा जलता रहा, लेकिन प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंचा। शनिवार सुबह तक क्षेत्र धुएं की चपेट में रहा।
स्थानीय निवासी चैन सिंह, मिलाप सिंह, गगन सिंह, दीप कुमार, संजय कुमार, पवन कुमार और केबल सिंह ने बताया कि यह समस्या कई वर्षों से लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है। उन्होंने कहा कि लाखों रुपये खर्च करने के बावजूद भी भरमौर प्रशासन इस डंपिंग साइट का स्थायी समाधान नहीं निकाल सका।
शनिवार सुबह भरमौर प्रशासन ने अग्निशमन केंद्र खडामुख से फायर ब्रिगेड वाहन बुलाया, लेकिन तब तक आग इतनी फैल चुकी थी कि उसे पूरी तरह बुझाना मुश्किल हो गया।
स्थानीय लोगों ने प्रदेश सरकार और भरमौर प्रशासन से इस गंभीर समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की है। उनका कहना है कि हर साल कूड़ा जलाने की ऐसी घटनाएं दोहराई जाती हैं, लेकिन जिम्मेदारों पर कभी कार्रवाई नहीं होती।


0 Comments