भूषण गुरुंग
22अक्टूबर 2025
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़
विश्वकर्मा जयंती के उपलक्ष पर विश्वकर्मा बस स्टैंड कमेटी डलहौजी द्वारा जय मारुती गैरेज के समीप 17वां वार्षिक भंडारा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान विश्वकर्मा की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद कमेटी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
इस धार्मिक आयोजन में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुँचकर प्रसाद ग्रहण किया और भगवान विश्वकर्मा से सुख-समृद्धि एवं मंगलकामना की। इस अवसर पर पूर्व मंत्री आशा कुमारी और उपमंडल अधिकारी अनिल भारद्वाज ने भी कार्यक्रम में भाग लेकर प्रसाद ग्रहण किया और कमेटी द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की सराहना की।
कमेटी अध्यक्ष जय सिंह (भुट्टो) ने बताया कि यह वार्षिक भंडारा आपसी भाईचारे और एकता को मजबूत करने का प्रतीक है। भगवान विश्वकर्मा श्रम, कौशल और सृजनशीलता के देवता हैं, और उनके प्रति श्रद्धा प्रकट करने के लिए हर वर्ष यह आयोजन किया जाता है।
इस अवसर पर कमेटी के प्रदीप शर्मा, संजीव कुमार, चमन लाल, प्रेम सिंह, बुद्धि सिंह, पंकज शर्मा, राकेश कुमार, राज कुमार, गुप्ता जी, जसवंत कुमार और तिलक राज सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।
इस धार्मिक आयोजन ने श्रद्धालुओं के बीच भक्ति और समाज में सहयोग की भावना को और अधिक प्रबल किया।

0 Comments