Breaking News

10/recent/ticker-posts

नाबालिग चचेरे भाई लापता, पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया


जिला शिमला के उपमंडल रोहड़ू के तहत पुलिस थाना चिड़गांव में दो चचेरे नाबालिग भाइयों के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे बीते 9 अक्तूबर से घर नहीं लौटे हैं। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


मिली जानकारी के अनुसार मशू निवासी गांव तेलगा, डाकघर खशाधार, तहसील चिड़गांव के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि उसका 14 वर्षीय बेटा भीम सिंह और 15 वर्षीय चचेरा भाई बलदेव 9 अक्तूबर की सुबह स्कूल के लिए घर से निकले थे, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटे।


परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के गांवों में बच्चों की काफी तलाश की, परंतु दोनों का कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों को आशंका है कि दोनों का किसी ने अपहरण कर लिया है।


डीएसपी रोहड़ू प्रणव चौहान ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस थाना चिड़गांव में भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस टीम बच्चों की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments