(परस राम भारती):
संवाददाता बंजार
31अक्टूबर 2028
नगर पंचायत बंजार द्वारा मिनी सचिवालय चौक से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेट बंजार तक की लिंक सड़क पर मरम्मत और पक्का निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है। इस दौरान 1 नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक यह मार्ग सभी प्रकार के वाहनों और पैदल आवाजाही के लिए पूर्णतः बंद रहेगा।
नगर पंचायत की योजना के तहत इस अवधि में सड़क पर पावर टाइल बिछाने और सीमेंट-कंक्रीट का कार्य किया जाएगा। मरम्मत कार्य के कारण आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने अस्थायी यातायात बंदी के आदेश जारी किए हैं।
उपमंडलाधिकारी (नागरिक) बंजार पंकज शर्मा ने जानकारी दी कि नगर पंचायत द्वारा सड़क सुधार कार्य हेतु अनुमति मांगी गई थी। जनहित को ध्यान में रखते हुए 1 से 10 नवम्बर तक यातायात रोकने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि इस अवधि में केवल आपातकालीन सेवाओं — जैसे एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन आदि — को आवश्यक स्थिति में ही मार्ग उपयोग की अनुमति होगी। प्रशासन ने नगर पंचायत को निर्देश दिए हैं कि सड़क बंद होने की सूचना सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस बोर्ड और चेतावनी पट्ट के माध्यम से लोगों तक पहुंचाई जाए।
नगर पंचायत बंजार ने नागरिकों से अपील की है कि पुराने बस अड्डे से मेला मैदान जाने वाले मार्ग पर मरम्मत कार्य के दौरान सहयोग करें और वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें।
साथ ही विद्यार्थियों और स्थानीय दुकानदारों से भी आग्रह किया गया है कि कार्य को सुचारू रूप से पूरा करने में नगर पंचायत का साथ दें ताकि सड़क जल्द दुरुस्त होकर यातायात के लिए खोली जा सके।
जनहित में जारी इस आदेश के तहत बंजार के मुख्य मार्ग पर अस्थायी यातायात बंद रहेगा। प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग और संयम बरतने की अपील की है ताकि नगर पंचायत के विकास कार्य समय पर पूरे हो सकें।
