अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

लगौटी पंचायत में करोड़ों के घोटाले की जांच की मांग, मुख्यमंत्री को सौंपा शिकायत पत्र

Lagauti Panchayat scam,Ani block,Kullu district,Panchayat irregularities,development funds misuse,corruption in Panchayat,Sanjay Kumar complaint,


 जिला कुल्लू के विकासखण्ड आनी की ग्राम पंचायत 

लगौटी में करोड़ों रुपये के घोटाले की आशंका जताई गई है। इस संबंध में गांव कोलथा, डाकघर लगौटी , तहसील आनी निवासी संजय कुमार पुत्र रमेश चंद ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू और पंचायती राज मंत्री को शिमला में मुलाकात कर लिखित शिकायत पत्र सौंपा है।


संजय कुमार ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि वर्ष 2015 से 2025 के बीच पंचायत में किए गए विकास एवं निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं हुई हैं। शिकायतकर्ता के अनुसार पंचायत में लाखों-करोड़ों रुपये खर्च दिखाए गए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर अधिकांश कार्य अधूरे या निम्न गुणवत्ता के हैं।


उन्होंने यह भी कहा कि विशेषकर वर्ष 2021 से 2025 के बीच किए गए कई कार्यों में गंभीर गड़बड़ियों की आशंका है। संजय कुमार ने बताया कि पंचायत में अन्य योजनाओं में भी धन के दुरुपयोग की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।


संजय कुमार ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि पंचायत के सभी कार्यों की उच्च स्तरीय व निष्पक्ष जांच कराई जाए ताकि जनता के धन का सही उपयोग सुनिश्चित हो सके और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके।


Post a Comment