अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल कैंट रोड जालंधर में दिव्यांगजनों के लिए खेलों का आयोजन किया गया। 
इन खेलों में सात साल से लेकर 54 साल के स्पेशल 105 खिलाड़ियों ने इंटर स्कूल मुकाबले मैं भाग लेकर मेडल जीते। खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखकर जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर भावुक हो गए।
स्पेशल ओलंपिक भारत पंजाब की जालंधर इकाई को 26वीं स्टेट स्पेशल ओलंपिक लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी मैं आयोजित करने के लिए 51000 रुपए का योगदान का आश्वासन देकर शुरुवात की गई।
उन्होंने हर संभव सहायता करने का विश्वास दिलाया एवं कहा कि यह सेवा बहुत बड़ी सेवा है दिव्यांग खिलाड़ियों मैं हौसला, हिम्मत बहुत है आज का कार्यक्रम अब तक का बेहद बेहतरीन कार्यक्रम था। 
स्पेशल ओलंपिक्स भारत पंजाब के एरिया डायरेक्टर परम- जीत सचदेवा ने विशेष मेहमान के रूप मैं शिरकत की उन्होंने सभी स्पेशल एथलीटस को मेडल सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया और कहा कि इस बार दिसंबर के दूसरे हफ्ते होने जा रही गेम्स जालंधर की टीम के हिस्से आई है, इसलिए शहर के सभी लोगों से अपील की गई है कि वह दिव्यांग खिलाड़ियों को अपना सहयोग दे। 
आज की इस इंटर स्कूल मुकाबले मैं सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्पेशल स्कूल कैंट रोड जालंधर, विनर ट्रॉफी जीता। वहीं दूसरे स्थान पर सेंट फ्रांसिस स्पेशल स्कूल करतारपुर रहा।
इस मौके पर प्रिंसिपल सिस्टर अर्चना, स्कूल मैनेजर सिस्टर रिची,स्पेशल स्कूल इंचार्ज सिस्टर उदया जॉन, वाइस प्रिंसिपल सिस्टर क्रिस्टी, सिस्टर रोज़ी, सिस्टर मरियला सिस्टर डेजी, सिस्टर टर्ज़िला, सिस्टर लिओना साथ स्पेशल स्कूल और (डसोवा) जिला स्पेशल ओलंपिक्स जालंधर के विशेष खिलाड़ियों ने भाग लिया।
मंच संचालन मेनका शर्मा द्वारा किया गया, कविता दत्ता, गगन दीप कौर उर्मिला,प्रीति मोंगा,वंदना चंद्रा,निशा अरोड़ा, प्रियंका वर्मा,शिवानी ठाकुर, सुमन, लॉरेंस, अमित खोसला, हेमंत शर्मा, गौरव अरोड़ा,शिवानी डोगरा,राजू चौधरी, ललित मिश्रा,राकेश कुमार, कमलजीत सिंह,भावना डोगरा, उपेंद्र कौर आनंद,आशीष वाही के साथ सारे स्कूल स्टाफ, स्टूडेंट काउंसिल के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने मैं योगदान दिया।
अंत मैं प्रिंसिपल सिस्टर अर्चना द्वारा जालंधर नगर निगम के मेयर विनीत धीर एरिया डायरेक्टर परमजीत सिंह सचदेवा के साथ सभी दिव्यांग खिलाड़ियों व उनके कोच,हिस्सा लेने वाले सभी स्कूलों का आभार व्यक्त किया गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments