अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

स्कूल ऑफ एमिनेंस लाडोवाली रोड में एन.एस.एस. यूनिट द्वारा मनाई गई स्वामी विवेकानंद जयंती।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : स्कूल ऑफ एमिनेंस लाडोवाली रोड जालंधर की एन. एस.एस. युनिट द्वारा माई भारत जालंधर, यूथ सर्विसेज विभाग जालंधर के संग मिलकर नैशनल यूथ डे पर सैमिनार करवाया गया। एन.एस.एस. प्रोग्राम ऑफिसर सुखविंदर कुमार ने कहा कि यह दिन स्वामी विवेकानंद जी के जन्मदिन को समर्पित है, जिन्होंने भारत के अमीर कल्चर, मोरल वैल्यूज, हिस्ट्री व विरासत को दुनिया के सामने रखा और इसकी अमीरी व खासित को दर्शाया। उन्होंने भारतीय यूथ को दुनिया के लिए आइडियल यूथ बनने के लिए इंस्पायर किया। सुखविंदर कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने इंडियन यूथ का मारिगदर्शन करते हुए अहसास कराया कि वे जब तक अपने कार्य की मंजिल का गोल अचीव नहीं करते, तब तक उन्हें मंजिल की ओर कदन थमने नहीं देने चाहिए।
युवकों ने स्वामी जी की जीवन परिचय पर भाषण भी पेश किए, जिन्हें माई भारत द्वारा मैडल्स देकर सम्मानित किया गया। हमसफर यूथ क्लब के प्रैसीडैंट रोहित भाटिया को स्पैशल गैस्ट के तौर पर शामिल किया गया जिनको मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स माई भारत जालंधर की ओर से ‘डिस्ट्रिक्ट यूथ आइकॉन’ सम्मान से नवाजा गया। रोहित भाटिया की तरफ से स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को अपनाने का संकल्प भी लिया गया। रोहित भाटिया ने समगम में मौजूद यूथ को हर तरह के सोशल गतिविधियों में हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। प्रिंसिपल डॉ. योगेश कुमार ने भी अपने विचार रखे और बच्चों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्श जीवन के विचार बताए गए। माई भारत जालंधर से आए ऑफिस असिस्टैंट कुलविंदर कुमार ने अपनी जिंदगी के आरमी ट्रेनिंग के दौरान मिले युवकों को एक्सपीरियंस सांझे करते हुए बताया कि जिंदगी में कामयाब होने के लिए हमें सुबह जल्दी उठकर सारे दिन की टाइम टेबल के साथ प्लेनिंग करनी चाहिए। ओर अपनी जिंदगी का एक ही मोटिव चुनना चाहिए व उसपर दृड़ता से कार्य करते रहना चाहिए।

Post a Comment