26 जनवरी,आनी।
डी० पी० रावत।
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू उप मण्डल मुख्यालय आनी में 26 जनवरी का पावन पर्व गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास, गरिमा और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर उपमंडल स्तर पर आयोजित मुख्य समारोह में एसडीएम आनी लक्ष्मण कनैत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा भव्य परेड की सलामी ली। तिरंगे के आरोहण के साथ ही पूरा परिसर देशभक्ति के नारों और राष्ट्रगान से गूंज उठा।
समारोह में विभिन्न सरकारी विभागों, विद्यालयों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं सामाजिक संगठनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। नृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, एकता, अनुशासन और संविधान के प्रति सम्मान का सशक्त संदेश दिया गया।
अपने संबोधन में एसडीएम लक्ष्मण कनैत ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक ऐतिहासिक तिथि नहीं, बल्कि यह हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और नागरिक कर्तव्यों की निरंतर स्मृति का दिन है। उन्होंने सभी नागरिकों से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि सशक्त राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने आगे कहा कि सच्ची देशभक्ति केवल भाषणों या नारों तक सीमित नहीं होती, बल्कि वह हमारे दैनिक आचरण, कर्तव्यों के पालन और सामाजिक समर्पण से प्रकट होती है।
समारोह के समापन पर यह संदेश स्पष्ट रूप से उभरकर सामने आया कि आनी की धरती पर आयोजित यह गणतंत्र दिवस समारोह राष्ट्रीय एकता, संविधान के प्रति आस्था और लोकतांत्रिक चेतना को और अधिक मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।



.jpg)
.jpg)