अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मौनी अमावस्या पर शंकराचार्य के अपमान के विरोध में कांग्रेस का जुलूस, भाजपा से माफी की मांग

MauniAmavasya,Shankaracharya,SwamiAvimukteshwaranand,SanatanDharma,ReligiousRespect,CongressProtest #BJP,DemandApology,Pratapgarh,IndianPolitics,

 विपिन ओझा 

प्रतापगढ़। अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर तीर्थराज प्रयाग में जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज एवं उनके शिष्यों के साथ हुए कथित अपमान के विरोध में आज कांग्रेस पार्टी ने जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय से जुलूस निकालकर पदयात्रा की।


कार्यकर्ता हाथों में शंकराचार्य जी की तस्वीर लेकर नारेबाजी करते हुए अंबेडकर चौराहा, पुलिस लाइन, राजपाल टंकी, ट्रेजरी चौराहा, पीडब्ल्यूडी और डीएम कैंप कार्यालय होते हुए पुनः अंबेडकर चौराहे पहुंचे।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार में सनातन धर्म के सबसे बड़े गुरु का अपमान बेहद निंदनीय है। भाजपा केवल वोट बैंक के लिए सनातन संस्कृति का नाम लेती है, लेकिन संतों और महात्माओं की गरिमा सुरक्षित नहीं है। इस घटना से देशभर के श्रद्धालुओं की भावनाएं आहत हुई हैं।


जिला महासचिव संतोष सिंह ने घटना की कठोर निंदा करते हुए भाजपा सरकार से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की। वहीं जिला महासचिव अंजली उपाध्याय ने कहा कि स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी के खिलाफ की गई प्रशासनिक कार्रवाई लोकतांत्रिक मूल्यों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के खिलाफ है।

जिला महासचिव चन्द्रनाथ शुक्ल ने कहा कि शंकराचार्य जी धार्मिक और सामाजिक चेतना की आवाज हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है और कांग्रेस इसका विरोध करती है।

प्रदर्शन में कोषाध्यक्ष वेदांत तिवारी, नगर अध्यक्ष मो. इस्तियाक, सेवादल प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Post a Comment