डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
प्रतापगढ़।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी के संयोजकत्व में स्पोर्ट्स स्टेडियम, प्रतापगढ़ में राज्यस्तरीय इंदिरा कप क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य शुभारंभ किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन अतिथियों द्वारा फीता काटकर विधिवत रूप से किया गया।
उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस स्नातक एमएलसी प्रत्याशी डॉ. देवमणि तिवारी तथा अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला महासचिव हलीम खान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर डॉ. देवमणि तिवारी और डॉ. नीरज त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से कहा कि संवेदनशीलता, साहस और संघर्ष की राजनीति की सशक्त आवाज प्रियंका गांधी वाड्रा लोकतंत्र को मजबूती प्रदान कर रही हैं। उनकी स्पष्ट सोच, जनपक्षधर दृष्टि और सामाजिक न्याय के प्रति अडिग प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणादायी है। दोनों नेताओं ने प्रियंका गांधी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।
विशिष्ट अतिथि हलीम खान ने कहा कि प्रियंका गांधी गरीबों, शोषितों, वंचितों और महिलाओं की सशक्त आवाज हैं तथा उनका संघर्ष समाज के लिए प्रेरणा स्रोत है।
पहले मैच में बीएसएस क्रिकेट अकादमी कुंडा विजयी
कांग्रेस खेलकूद प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दुर्गेश तिवारी ने बताया कि टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में बीएसएस क्रिकेट अकादमी कुंडा ने गंगा डिग्री कॉलेज को पराजित किया। कुंडा की टीम ने 201 रन बनाए, जिसमें सूरज भान ने शानदार 112 रनों की पारी खेली। जवाब में गंगा डिग्री कॉलेज की टीम 194 रन ही बना सकी। सूरज भान को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच में अंपायर की भूमिका विवेक गौड़ और रमन चौरसिया ने निभाई, जबकि स्कोरर सैफ रहे।
केक काटकर मनाया गया जन्मदिन
टूर्नामेंट के बाद प्रियंका गांधी के जन्मदिन के अवसर पर कांग्रेस पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने केक काटकर नारेबाजी करते हुए हर्षोल्लास के साथ जन्मदिन मनाया।
इस अवसर पर वेदांत तिवारी, रामशिरोमणि वर्मा, विजय शंकर त्रिपाठी, रियाज सुल्तान, रवि सिन्हा, लोहा सिंह, संतोष तिवारी, रहमान नेता, सरोज कश्यप, सुरेश मिश्र, सुधीर तिवारी, शैलेंद्र सिंह, अरबाज आलम, कृष्ण बिहारी शुक्ल, शुभम शुक्ल, राहुल सरोज, साद्दाम अहमद सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

