अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

स्वामी राजेश्वरानंद भारती जी महाराज जी का 18 मा पुण्यतिथि बहुत ही धूमधाम के साथ ककीरा आश्रम में मनाया गया






जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के जरई पंचायत के ककीरा गांव में स्वामी राजेश्वरानंद भारती जी महाराज के अनुयायियों के द्वारा आज 18 जनवरी को उनकी 19 वां पुण्यतिथि बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया आज ही के दिन स्वामी जी ने राजस्थान के सिरोही के आश्रम मे अपना शरीर को त्याग दिया था। इसी उपलक्ष में उनके अनुयायियों के द्वारा हर वर्ष 18 जनवरी को उनकी पुण्यतिथि बहुत ही धूमधाम के साथ मनाते  है। आज सुबह सन्यास आश्रम ककीरा में उनके अनुयायियों के द्वारा पण्डित रेवाधर के अगुवाई में विशेष पूजा अर्चना के  बाद  उनकी प्रतिमा को जलभिषेक करवा कर पंडित रेवाधर के द्वारा विशेष मंत्रों उच्चारण के साथ के उनके अनुयायियों के द्वारा नूतन वस्त्र पहनाये गए। उसके बाद और स्थानीय महिलाओं के द्वारा भजन कीर्तन के बाद स्वामी जी की आरती उतारी गई उनको भोग लगाने के बाद सभी लोगों के लिए उनके आश्रम में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया था। इस मौके में पठानकोट से आए हुए कटारिया फैमिली,दीपक महाजन, कार्तिक महाजन, विकास महाजन,नारायण सिंह, अरुण मल्होत्रा के अलावा स्वामी जी के कई अनुयायियों ने इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़कर कर भाग लिया। और स्वामी जी का आशीर्वाद लिया।आज के दिन स्वामी जी के जितने  देश और विदेश में जीतने भी आश्रम है उनमें स्वामी जी के अनुयायियों के द्वारा उनके पुण्यतिथि बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया।

Post a Comment