अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

दुर्गम पांगी घाटी की बेटी कविता शर्मा बनीं एम्स दिल्ली की डॉक्टर, क्षेत्र का नाम किया रोशन

 


चम्बा / पांगी – हज़ारों में एक बनना आसान नहीं होता और देश के सर्वोच्च चिकित्सा संस्थान एम्स दिल्ली तक पहुँचना हर किसी के बस की बात नहीं होती। जिला चम्बा के दुर्गम क्षेत्र पांगी घाटी के छोटे से गाँव से निकलकर बेटी कविता शर्मा ने यह कर दिखाया है। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बल पर एम्स दिल्ली में डॉक्टर के रूप में चयन पाकर न केवल अपने माता-पिता, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।



डॉ. कविता शर्मा का सपना था कि यदि वे लोगों की सेवा करें तो देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थान एम्स दिल्ली में करें। आज उनका यह सपना साकार हो गया है और वे एम्स दिल्ली में अपनी सेवाएँ देने पहुँची हैं। इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश के टांडा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की और चम्बा मेडिकल कॉलेज में सेवाएँ दे रही थीं।

डॉ. कविता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। उन्होंने कहा कि माता-पिता के आशीर्वाद और शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही वे अपनी मंज़िल तक पहुँच पाईं।

कविता शर्मा बचपन से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उन्होंने राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चम्बा से दसवीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। ग्यारहवीं और बारहवीं में मेडिकल व नॉन-मेडिकल की पढ़ाई करते हुए बारहवीं में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए। दसवीं और बारहवीं में उन्हें प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा दो बार लैपटॉप और छात्रवृत्ति भी प्रदान की जा चुकी है। इसके बाद उन्होंने नीट सहित कई परीक्षाएँ उत्तीर्ण कर एमबीबीएस में प्रवेश पाया।

उनके पिता मेघा राम टीजीटी अध्यापक हैं और माता गृहिणी हैं। डॉ. कविता बताती हैं कि उनके भाई भी देश के प्रतिष्ठित संस्थान एनआईएसईआर भुवनेश्वर से वैज्ञानिक की पढ़ाई कर रहे हैं।

अपनी प्रतिभा और उपलब्धियों के लिए डॉ. कविता शर्मा को हिमाचल एकता मंच द्वारा शान-ए-भारत राष्ट्रीय सम्मान 2023 तथा बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2025 से भी सम्मानित किया जा चुका है। इसके लिए उन्होंने हिमाचल एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज का आभार व्यक्त किया है।

डॉ. कविता न केवल एक सफल डॉक्टर हैं, बल्कि बहुमुखी प्रतिभा की धनी भी हैं। वे जोश टॉक स्पीकर रह चुकी हैं, हारमोनियम बजाती हैं और “डॉक्टर कविता” नाम से यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं, जिसके माध्यम से बच्चों और महिलाओं को प्रेरित करती हैं। उन्हें हमीरपुर, चम्बा और पांगी कॉलेजों में वक्ता के रूप में भी आमंत्रित किया जा चुका है।

महज़ 24 वर्ष की उम्र में एम्स दिल्ली तक पहुँचना पांगी घाटी की इस बेटी को पूरे समाज के लिए प्रेरणा बनाता है।

Post a Comment