अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

छात्र जोड़ो अभियान के तहत प्रतापगढ़ में NSUI का कार्यक्रम सम्पन्न

 विपिन ओझा 

24 जनवरी,प्रतापगढ़

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज़ 


छात्र जोड़ो अभियान के अंतर्गत नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) द्वारा प्रतापगढ़ में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व NSUI जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने किया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं संगठन के कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।


कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने की। मुख्य अतिथि के रूप में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ महामंत्री ऋषभ पांडेय उपस्थित रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष सैदुर रहमान एवं प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप पाल ने कार्यक्रम में शिरकत की।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ऋषभ पांडेय ने कहा कि छात्र जोड़ो अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना, शिक्षा में बढ़ती महंगाई, छात्रसंघ चुनावों पर रोक तथा छात्रों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ एकजुट होकर आवाज़ बुलंद करना है।


उन्होंने ABVP एवं भाजपा पर छात्र विरोधी नीतियाँ अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि फीस बढ़ोतरी, छात्रों पर लाठीचार्ज और छात्रसंघ चुनाव जैसे मुद्दों पर ABVP लगातार मौन रही है।


उन्होंने शंकराचार्य जी के अपमान एवं काशी में लोकमाता अहिल्या बाई होलकर की मूर्तियों को क्षतिग्रस्त किए जाने की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की।

कार्यक्रम के अंत में जिला अध्यक्ष शुभम मिश्रा ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी साथियों का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर NSUI नगर अध्यक्ष फरहान प्रतापगढ़ी, MDPG कॉलेज इकाई अध्यक्ष शिवांशु भट्ट, अंजलि मिश्रा, सपना गुप्ता, मोहम्मद दिलशाद, विकास यादव, प्रकाश शर्मा, मोहम्मद इदरीशी, रियाज़ सुल्तान, रवि प्रताप सिंह, देव मणि पांडेय, शाहिद पठान, मोहम्मद आरिज़, मोहम्मद कैफ़, मोहम्मद अनस सहित अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment