19 जनवरी, प्रतापगढ़।
विपिन ओझा, संवाददाता।
उत्तर प्रदेश के वाराणसी के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले मणिकर्णिका घाट को 10 जनवरी 2026 को ध्वस्त किए जाने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने कड़ा एतराज़ जताया है। इसी क्रम में आज कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और जोरदार नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के माध्यम से महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि मणिकर्णिका घाट का ध्वस्तीकरण काशी की हजारों वर्षों पुरानी धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक परंपराओं पर सीधा प्रहार है। यह घाट लोकमाता माता अहिल्याबाई होलकर द्वारा निर्मित कराया गया था और उनकी मूर्तियों का मलबे में दब जाना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस असंवेदनशील कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा करती है और इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों एवं दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग करती है।
कांग्रेस सेवादल के जिला अध्यक्ष महेंद्र शुक्ल एवं जिला उपाध्यक्ष विजय शंकर त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा सरकार बिना जनसंवाद और विशेषज्ञों की राय के ऐतिहासिक धरोहरों को नष्ट कर रही है। यह केवल एक घाट का मामला नहीं है, बल्कि देश की सांस्कृतिक विरासत पर हमला है। कांग्रेस पार्टी इसे किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी और सड़क से सदन तक संघर्ष जारी रखेगी।
वहीं SIR प्रभारी एवं जिला उपाध्यक्ष रामशिरोमणि वर्मा तथा मनरेगा बचाओ संग्राम प्रभारी रवि भूषण सिन्हा ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार एक ओर गरीबों से रोजगार छीन रही है और दूसरी ओर देश की ऐतिहासिक धरोहरों को मिटाने का काम कर रही है। जनता की भावनाओं से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कांग्रेस पार्टी हर हाल में जनता के साथ खड़ी रहेगी।
कांग्रेस नेताओं ने मांग की कि मणिकर्णिका घाट का शीघ्र पुनर्निर्माण कराया जाए, माता अहिल्याबाई होलकर जी की मूर्ति की पुनः स्थापना की जाए तथा भविष्य में किसी भी पुनर्विकास कार्य से पूर्व धर्माचार्यों, इतिहासकारों एवं स्थानीय नागरिकों से अनिवार्य विमर्श किया जाए।
इस मौके पर कोषाध्यक्ष वेदान्त तिवारी, जिला प्रवक्ता मासूम हैदर, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेम शंकर द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


