अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : सतगुरु रविदास महाराज जी का 649वा गुरुपर्व जो कि 01 फरवरी 2026 को आ रहा है के संबंध में आज 27/01/2026 को तेरहवीं प्रभात फेरी का शुभ आरंभ जो बोले सो निर्भय सतगुरु रविदास महाराज जी की जय के साथ जयकारा लगा कर किया गया।
आज की प्रभात फेरी में गायक अमान अली खान , निर्मल जट व अन्य द्वारा सतगुरु रविदास महाराज जी की महिमा का गुणगान किया गया।
जिसमें इनका साथ पंडित ऋषि जी द्वारा ढोलकी बजा कर किया गया।
प्रभात फेरी की समाप्ति पर गुरु घर में सतगुरु रविदास महाराज जी की आरती गाई गई।
