डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
आनी।ब्लॉक कार्यालय में आज रेहड़ी-फड़ी एवं फल-सब्जी विक्रेताओं यूनियन (सीटू संबद्ध) की बैठक ब्लॉक अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ हुई। बैठक में सभी सब्जी विक्रेताओं, मंजे व रेहड़ी-फड़ी वालों को निश्चित स्थान पर बसाने का आश्वासन दिया गया, ताकि नेशनल हाईवे प्राधिकरण 305 पर यातायात में कोई बाधा न हो।
पंचायत प्रधान बाबी और पंचायत निरीक्षक जोगेंद्र शर्मा ने विक्रेताओं को भरोसा दिलाया कि उनके लिए शीघ्र उपयुक्त स्थान चिन्हित कर समाधान निकाला जाएगा। बैठक में पंचायत सचिव मधु भी मौजूद रहीं।
यूनियन ने केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों और स्ट्रीट वेंडर्स अधिनियम को कमजोर किए जाने के विरोध में 12 फरवरी को हड़ताल और विरोध प्रदर्शन की घोषणा की है। यूनियन पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उचित समाधान नहीं निकाला गया तो 12 फरवरी को दोपहर दो बजे के बाद कार्यालय के बाहर धरना दिया जाएगा।
बैठक में तारा चंद, हीरालाल, सत्यप्रकाश, टैहलू राम, केबल सिंह, बालकृष्ण सीमा और रक्षा सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।


