अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर श्री बाला जी सेवा समिति द्वारा अम्बिका कालोनी मे कम्बल वितरण किए गए। आ आà

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : श्री बाला जी सेवा समिति की ओर से अम्बिका कालोनी के मन्दिर माता वैष्णो देवी में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में माघ महीने हवन यझ का आयोजन किया जा रहा है पंडित विष्णु दत्त जोशी द्वारा बताया गया कि 12 फरवरी तक हर रोज सुबह 6 बजें हवन यझ हुआ करेगा। उन्होंने बताया कि जो भक्त आना चाहते है वो समय पर मन्दिर में पहुंच जाए सेवा समिति की ओर अनिल शर्मा द्वारा बताया गया कि माघ महीने में दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
संदीप मेहता द्वारा बताया गया कि श्री बाला जी सेवा समिति हरेक मंगलवार को हनुमान चालीसा पाठ निरंतर कर रही है जिसका समय शाम 7 बजे रखा जाता है समाज सेवक सुमित कालिया ने कहा कि सेवा समिति की ओर से पहले समारोह में जरूरतमंद परिवारों को कम्बल वितरण समारोह करके मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया जिसमें सभी की मंगलकामनाओं की प्रार्थना की गई गई। इस अवसर पर जगदीश हांडा,मदन लाल मेहता,जोगिंदर शर्मा, तिलक राज शर्मा,एस एल सौंधी, मन्दिर की स्ञी सत्संग सभा की ओर से स्नेह ठाकुर, कंचन शर्मा, रजनी कपुर, सुनीता मिञ,अनिता शर्मा,सुनिता शर्मा,ऊषा गुप्ता,नीतिका गुप्ता सभी ने अपनी ओर सहयोग किया।

Post a Comment