हँसपुरी इलेवन मनहार विजेता, कुलथी टीम उपविजेता
परस राम भारती
गुशैनी/बंजार (कुल्लू)।
जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार की रमणीय तीर्थन घाटी में मकर संक्रांति व लोहड़ी के पावन अवसर पर एक दिवसीय लोहड़ी कप क्रिकेट प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता ग्राम पंचायत पेखड़ी के कुलथी गांव में आयोजित की गई, जिसमें आसपास के गांवों की चार टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ सहकारी समिति के निरीक्षक कुलदीप सिंह जुफरा ने किया, जबकि समापन समारोह में ग्राम पंचायत नोहंडा के पूर्व प्रधान स्वर्ण सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरित कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।
फाइनल मुकाबला हँसपुरी इलेवन मनहार और शिरडु इलेवन कुलथी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में हँसपुरी इलेवन मनहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया, जबकि कुलथी टीम उपविजेता रही।
आयोजक पंचायत पेखड़ी के युवाओं राकेश नेगी ‘रॉकी’ और वीरेंद्र नेगी ‘सिसु’ ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी पर्वों के अवसर पर युवाओं को खेलों से जोड़ने के उद्देश्य से प्रतियोगिता आयोजित की गई। खिलाड़ियों ने अनुशासन और खेल भावना का उत्कृष्ट परिचय दिया।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि स्वर्ण सिंह ठाकुर ने युवाओं को लोहड़ी व मकर संक्रांति की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ सामाजिक समरसता को भी मजबूत करते हैं। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भी सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
इस दौरान क्षेत्र में खेल मैदान की कमी का मुद्दा भी उठाया गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गुशैनी क्षेत्र में एक सुव्यवस्थित खेल मैदान के निर्माण की मांग की, ताकि स्थानीय खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर मिल सकें।
इस अवसर पर वार्ड सदस्य प्रताप सिंह, पत्रकार योग राज नेगी, हिमालयन इको टूरिज्म से संजु नेगी, प्रेम सिंह, दुनी चंद, डोला राम भारती, धनी राम, एलू राम, प्यार सिंह सहित युवक मंडल व महिला मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।




