अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : सतगुरु रविदास महाराज जी का 649वा गुरुपर्व जो कि 01 फरवरी 2026 को आ रहा है के संबंध में दिनांक 27/01/2026 को पांचवीं संध्या फेरी का शुभ आरंभ जो बोले सो निर्भय सतगुरु रविदास महाराज जी की जय के साथ जयकारा लगा कर किया गया।
बीते दिन संध्या फेरी श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान नीवी आबादी संतोखपुरा जालंधर व श्री गुरु रविदास नौजवान सभा होशियारपुर रोड मोहल्ला संतखपुरा जालंधर दोनों का स्वागत स्वर्गवासी श्री सुखराम के गृह पर उनके सुपुत्र राम लुभाया व परिवार निवासी नीवी आबादी संतोखपुरा मोहल्ला जालंधर द्वारा किया गया। इस संध्या में सतगुरु रविदास महाराज जी की महिमा का गुणगान किया गया। जिसमें इनका साथ पंडित ऋषि जी द्वारा ढोलकी बजा कर किया गया।
श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान मैनेजमेंट नीवी आबादी संतोखपुरा जालंधर व श्री गुरु रविदास नौजवान सभा होशियारपुर रोड मोहल्ला संतखपुरा जालंधर दोनों द्वारा स्वर्गवासी श्री सुखराम के सुपुत्र राम लुभाया को गुरु घर की बख्शीश दे कर सम्मानित किया गया। सतगुरु रविदास महाराज जी की मेहमा के गुणगान के बाद गुरु घर के ग्रंथि ज्ञानी सुरिंदर सिंह जी द्वारा अरदास की गई उसके उपरांत आई हुई संगत को चाय के साथ भुजिया बादाना मट्ठी का लंगर वितरित किया गया।