डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
शिमला, 23 जनवरी।
हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ चल रहे सख्त अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शिमला में तैनात ट्रैफिक पुलिस के एक कांस्टेबल को चिट्टा के साथ पकड़े जाने के बाद तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। सरकार और पुलिस प्रशासन ने इसे विभाग में अनुशासन बनाए रखने और जनता के भरोसे को कायम रखने की दिशा में अहम कदम बताया है।
जानकारी के अनुसार 22 जनवरी की तड़के करीब 2:30 बजे शोघी बैरियर पर पुलिस द्वारा नियमित नाकाबंदी व वाहन जांच की जा रही थी। इसी दौरान चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रहे एक वाहन को जांच के लिए रोका गया। वाहन में राहुल कुमार, गौरव और विकास सवार थे।
पुलिस द्वारा वाहन और तीनों युवकों की विधिवत तलाशी लेने पर कुल 9.480 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपियों में से एक शिमला में तैनात ट्रैफिक पुलिस का कांस्टेबल है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्त कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को, चाहे वह विभाग का कर्मचारी ही क्यों न हो, बख्शा नहीं जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने कहा कि प्रदेश में नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है और ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।
