अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

निरमंड के कोयल गांव के कुलदीप सिंह बने भारतीय सेना में सूबेदार, क्षेत्र में खुशी की लहर

ProudMoment,IndianArmy,DograRegiment,Subedar,PromotionPride,NationFirst,ServiceAndSacrifice,HimachalPride,Nirmand,KoyalVillage,ArmyLife,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

निरमंड।

उपमंडल निरमंड के कोयल गांव से ताल्लुक रखने वाले कुलदीप सिंह ने भारतीय सेना की प्रतिष्ठित डोगरा रेजिमेंट में सूबेदार के पद पर पदोन्नति हासिल कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उनकी इस उपलब्धि से पूरे कोयल गांव सहित निरमंड क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है।


कुलदीप सिंह, पुत्र श्री श्याम लाल, अपनी निष्ठा, अनुशासन और वर्षों की कड़ी मेहनत के बल पर इस सम्मानजनक पद तक पहुंचे हैं। उनकी सफलता न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि समूचे क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि कुलदीप सिंह शुरू से ही अनुशासनप्रिय और कर्मठ रहे हैं। भारतीय सेना में उनकी यह पदोन्नति यह दर्शाती है कि निरंतर परिश्रम, समर्पण और देशभक्ति के बल पर बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।

क्षेत्रवासियों ने माता कोयला कैलाशनी से उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सूबेदार कुलदीप सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

Post a Comment