अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पटवारी से मारपीट मामले में आरोपी की गिरफ्तारी पर महासंघ ने जताया आभार, काम पर लौटे कर्मचारी

Patwari Assault Case,Kullu News,Himachal Pradesh News,Revenue Department,Government Employees Safety,Patwari Kanungo Federation,Employee Protest Ends,

 डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

कुल्लू, 19 जनवरी।

पटवार एवं कानूनगो महासंघ, कुल्लू ने पटवार वृत्त कायस में ड्यूटी के दौरान पटवारी भोप सिंह के साथ हुई मारपीट की घटना में आरोपी की गिरफ्तारी पर प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक का आभार जताया है। महासंघ के अध्यक्ष ऋषभ डोगरा, राज्य प्रेस सचिव युवराज और जिला प्रेस सचिव चंदन कुमार के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने विधायक सुंदर सिंह ठाकुर से मुलाकात की।


महासंघ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और विधायक सुंदर सिंह ठाकुर द्वारा त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई किए जाने से राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों में सुरक्षा और विश्वास की भावना मजबूत हुई है। सकारात्मक वार्ता और विधायक के आश्वासन के बाद जिले के सभी पटवारी एवं कानूनगो पुनः अपने कार्य पर लौट आए हैं।

महासंघ ने सरकार से मांग की है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाए जाएं, ताकि फील्ड में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों को अपने दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की बाधा न आए। महासंघ ने विश्वास जताया कि प्रदेश सरकार आगे भी सरकारी कर्मचारियों की सुरक्षा, सम्मान और कार्य-स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाती रहेगी।

Post a Comment