अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मनरेगा बचाओ संग्राम: चौपालों से उठा हक़ की आवाज़, कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला

 16 जनवरी।

विपिन ओझा,

संवाददाता प्रतापगढ़।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ 

मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत उत्तर प्रदेश के के ज़िला प्रतापगढ़ में आज प्रतापगढ़ सदर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव चौपालों का आयोजन कर  ग्रामीण मजदूरों को जागरूक किया गया। जिला कांग्रेस महासचिव संतोष सिंह के नेतृत्व में टेकार, कांग्रेस सेवादल महासचिव भवानी शंकर दूबे के नेतृत्व में रंजीतपुर–चिलबिला तथा सोनावा बूथ अध्यक्ष मो. सलीम के नेतृत्व में सोनावा में चौपालें आयोजित हुईं।

चौपालों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. नीरज त्रिपाठी ने कहा कि सरकार द्वारा मनरेगा को लगातार कमजोर किया जा रहा है, जिसके चलते मजदूरों को समय पर काम और मजदूरी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

मनरेगा बचाओ संग्राम के कोऑर्डिनेटर रवि भूषण सिन्हा ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण गरीबों की जीवनरेखा है और इसे खत्म करने की किसी भी साजिश का कांग्रेस पुरजोर विरोध करेगी।

चौपाल के आयोजक संतोष सिंह और भवानी शंकर दूबे ने संयुक्त रूप से कहा कि यह आंदोलन गांव-गांव तक पहुंचाया जाएगा और मजदूरों की आवाज़ को दबने नहीं दिया जाएगा।

इस अवसर पर जिला सचिव लक्ष्मी शंकर मिश्र, मलखान, सूरज मोहन शुक्ल, अंजनी कुमार पांडे, मो. दिलशाद, शिवप्रसाद सिंह, मनजीत कुमार, राम चरण, राम आसरे, उमा पांडे, पुर्खिन हरिजन, सुशीला, रामदेव हरिजन, दिनेश कुमार विश्वकर्मा, विजय कुमार दुबे, पुन्नीलाल चौहान, पप्पू सिंह रावत, रामा देवी हरिजन, श्यामा देवी, माधुरी, रीता देवी, कुसुम देवी, भानु देवी, रामकली, रहिफुल निशा, साजिदा बानो, रामकरण, राजाराम, राम सुमेर सरोज, राजन सिंह, विनोद कुमार, जमीला बानो, निर्मला देवी, नीता देवी, रामराज जी, जुबेदा नसरीन बानो, हमीदा बानो, परवीन बानो सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment