डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
करसोग, 21 जनवरी।
राज्य सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों के तहत सिविल अस्पताल करसोग में 29 से 31 जनवरी, 2026 तक तीन दिवसीय मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में सुंदरनगर अस्पताल की विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम अपनी सेवाएं प्रदान करेगी।
लंबे अंतराल के बाद करसोग में आयोजित होने जा रहे इस शिविर के सफल संचालन के लिए अस्पताल में विशेष टीम का गठन किया गया है, जो ऑपरेशन थिएटर, आवश्यक उपकरण, दवाइयों एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं की निगरानी करेगी।
बीएमओ करसोग डॉ. गोपाल चौहान ने बताया कि क्षेत्र में मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों की पहचान कर सूची तैयार करने के निर्देश आशा कार्यकर्ताओं, सीएचओ व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को दिए गए हैं। चयनित मरीजों को नागरिक चिकित्सालय करसोग में पंजीकरण कराने की सलाह दी गई है, ताकि आंखों की जांच एवं सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के बाद ऑपरेशन के लिए पात्र मरीजों की अंतिम सूची तैयार की जा सके।
उन्होंने बताया कि ऑपरेशन वरिष्ठता के आधार पर किए जाएंगे। साथ ही लोगों से अपील की गई है कि वे पहले अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में आंखों की जांच कराएं और उसके बाद ही नागरिक चिकित्सालय करसोग में पंजीकरण करवाएं।
