अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

29 जनवरी तक लंबित बिजली बिल जमा न करने पर कटेगा कनेक्शन

 


मंडी, 16 जनवरी।

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड ने विद्युत उप-मंडल-1, मंडी के अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने लंबित बिजली बिलों का भुगतान 29 जनवरी 2026 तक अनिवार्य रूप से कर लें, अन्यथा उनके बिजली कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

विद्युत उप-मंडल-1 मंडी के सहायक अभियंता ई. नरेश ठाकुर ने बताया कि लोअर व अप्पर समखेतर, गोल पौड़ी, बालक रूपी, खत्री सभा, मोती बाजार, अस्पताल रोड, गणपति रोड, पैलेस कॉलोनी, सैण मोहल्ला, तुंगल कॉलोनी, टाउन हॉल, यू.पी. कॉलोनी, नेशनल स्ट्रीट, जेल रोड, टारना रोड, पड्डल, रवि नगर, महाजन बाजार, सेरी बाजार, चौबाटा बाजार, इंदिरा मार्केट, भूतनाथ बाजार सहित उप-मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को समय पर भुगतान सुनिश्चित करना होगा।

उन्होंने बताया कि उप-मंडल द्वारा अब तक करीब 983 बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए जा चुके हैं। निर्धारित तिथि तक बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन बिना किसी अतिरिक्त सूचना के काट दिए जाएंगे। इसके बाद बिजली आपूर्ति बहाल करवाने के लिए 250 रुपये प्रति कनेक्शन पुनः संयोजन शुल्क अलग से देना होगा।

विद्युत विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से समय पर बिलों का भुगतान कर निर्बाध और सुचारु विद्युत आपूर्ति में सहयोग देने की अपील की है।

Post a Comment