अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बंजार में उपमंडल स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास व गरिमा के साथ संपन्न

Himachal Local News,Banjar Administration News,Republic Day Function Himachal,Government Program Banj ar,Freedom Fighters Family Honour,

 


एसडीएम पंकज शर्मा ने किया ध्वजारोहण, भव्य परेड की ली सलामी

समाजसेवियों व विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को किया गया सम्मानित

26 जनवरी, बंजार।

 परस राम भारती, संवाददाता।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ 

जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार में 76वां गणतंत्र दिवस समारोह सोमवार को पूरे हर्षोल्लास, अनुशासन और देशभक्ति के वातावरण में मेला मैदान बंजार में आयोजित किया गया। उपमंडल स्तरीय इस भव्य समारोह में स्थानीय नागरिकों, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों, जनप्रतिनिधियों तथा बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया।


समारोह की अध्यक्षता उपमंडलाधिकारी (एसडीएम) बंजार पंकज शर्मा ने की। उन्होंने प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान के साथ पूरा मैदान देशभक्ति के रंग में रंग गया।


इस अवसर पर पुलिस बल, होमगार्ड्स, विभिन्न विभागों तथा एनसीसी/एनएसएस इकाइयों ने अनुशासित व प्रभावशाली परेड प्रस्तुत कर दर्शकों की खूब सराहना प्राप्त की।


अपने संबोधन में एसडीएम पंकज शर्मा ने क्षेत्रवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय संविधान हमें समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार देता है। उन्होंने नागरिकों से अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी निष्ठापूर्वक पालन करने का आह्वान किया।


समारोह के दौरान स्कूली बच्चों एवं स्थानीय सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति गीतों, लोक नृत्यों व रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों की प्रतिभा व उत्साह की सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजसेवा एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले महानुभावों को सम्मानित किया गया। भाषा, साहित्य, संस्कृति व शिक्षा के क्षेत्र में आजीवन योगदान के लिए जेएनयू दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर एवं डीन तथा रूसी अध्ययन केंद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रो. वरयाम सिंह को सम्मानित किया गया। आपदा प्रबंधन वर्ष 2025 में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु विद्युत बोर्ड बंजार के सहायक अभियंता शशिकांत को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नशा मुक्ति व सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए समाजसेवी पंकी सूद तथा सतत ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए तीर्थन स्थित राजू भारती होमस्टे के संचालक रंजीव भारती को सम्मानित किया गया। शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं हेतु ग्राम पंचायत कंडीधार के उपप्रधान महेंद्र सिंह चौहान को भी सम्मान प्रदान किया गया।


इस अवसर पर पीएम श्री जीएमएसएस बंजार, ट्रिनिटी पब्लिक स्कूल, एमपीएस स्कूल, गुरुकुल इंटर बंजार, कान्हा डांस स्कूल, लिटिल फिट बंजार, राजकीय महाविद्यालय बंजार, सीडीपीओ बंजार की महिला शक्ति टीम सहित विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।


समारोह में बंजार प्रशासन के सभी विभागाध्यक्ष, नगर पंचायत पदाधिकारी, ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन, स्कूली बच्चे व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों व आम जनता का आभार व्यक्त किया गया।

उपमंडल स्तरीय यह गणतंत्र दिवस समारोह बंजार क्षेत्र में देशभक्ति, एकता और सामाजिक समरसता का सशक्त संदेश देकर संपन्न हुआ।

Post a Comment