अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

56वां पूर्ण राज्यत्व दिवस: 70+ पेंशनरों को बड़ी राहत, 31 जनवरी से पहले मिलेगा भुगतान, प्रागपुर को मिला एसडीएम कार्यालय का तोहफा

Himachal Statehood Day 2026,Himachal Pradesh News,CM Sukhu Announcement,Pragpur SDM Office,Pension Payment Himachal,Himachal Statehood Celebration

 


 

25 जनवरी, ऑनलाइन डैस्क।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़ 

हिमाचल प्रदेश का 56वां पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह रविवार को कांगड़ा जिले के ऐतिहासिक प्रागपुर में धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने प्रदेशवासियों को कई महत्वपूर्ण सौगातें दीं। मुख्यमंत्री ने भव्य परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने 70 वर्ष से अधिक आयु के पेंशनरों एवं पारिवारिक पेंशनरों को बड़ी राहत देते हुए घोषणा की कि उनका लंबित भुगतान 31 जनवरी से पहले कर दिया जाएगा, जिस पर लगभग 90 करोड़ रुपये का व्यय होगा। इसके साथ ही उन्होंने प्रागपुर में उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) कार्यालय खोलने और नलसूहा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) स्थापित करने की घोषणा की।

अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने दो बार भीषण प्राकृतिक आपदाओं का सामना किया, बावजूद इसके राज्य सरकार ने सीमित संसाधनों में प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि मुआवजा राशि बढ़ाई गई है और गृह निर्माण के लिए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में राजस्व अदालतों का आयोजन किया जा रहा है तथा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में डे-बोर्डिंग स्कूल और सीबीएसई स्कूल खोले जा रहे हैं। कांगड़ा जिले को पर्यटन राजधानी के रूप में विकसित किया जा रहा है, जबकि करुणामूलक रोजगार योजना पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

उन्होंने युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने, चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान और सिरमौर जिले में विश्वस्तरीय संस्थान स्थापित करने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने समृद्ध हिमाचल विज़न डॉक्यूमेंट तैयार किया है, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन और संतुलित विकास को प्राथमिकता दी गई है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment