अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

पंचायत समिति सदस्य रंजना ठाकुर का सहयोग, बुच्छैर स्कूल को मिला 40 हजार का फर्नीचर

Panchayat Samiti Member,Ranjana Thakur,Bucchhair School,Government Senior Secondary School Bucchhair,School Furniture Donation,

 


डी पी रावत 

अखण्ड भारत दर्पण न्यूज 

पंचायत समिति सदस्य बुच्छैर-3 रंजना ठाकुर द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुच्छैर को लगभग 40 हजार रुपये मूल्य का फर्नीचर उपलब्ध करवाया गया। यह फर्नीचर विद्यालय प्रबंधन समिति एवं प्रधानाचार्य प्रकाश चंद सहित शिक्षकों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर प्रदान किया गया।


इस अवसर पर विद्यालय की विभिन्न समस्याओं को भी सामने रखा गया। विद्यालय भवन की मरम्मत, अतिरिक्त भवन निर्माण सहित कई विकासात्मक कार्य अभी लंबित हैं, जिनके लिए शीघ्र ही सरकार के समक्ष मांग रखी जाएगी।

कार्यक्रम में उपस्थित पदम प्रभाकर ने कहा कि आने वाले समय में विद्यालय के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि न केवल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बुच्छैर बल्कि जटेढ़ और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लढागी के विकास कार्यों के लिए भी बजट प्रस्ताव भेजा गया है, जिसकी स्वीकृति अभी लंबित है।


विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश चंद ने फर्नीचर की मांग पूरी करने पर रंजना ठाकुर एवं पदम प्रभाकर का आभार व्यक्त किया तथा विद्यालय की अन्य समस्याओं की जानकारी भी साझा की।


इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष हेतराम भी उपस्थित रहे। पदम प्रभाकर ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन समिति के सहयोग से भविष्य में विद्यालय की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।

Post a Comment