जिला चंबा के भटियात क्षेत्र के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में 77वाँ गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बकलोह में सोमवार को 77वाँ गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके पश्चात राष्ट्रगान हुआ, जिससे समूचा परिसर देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों एवं मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों की प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान सत्र 2024–25 में कक्षा 10 एवं 12 में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों को विद्यालय के प्राचार्य द्वारा प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। यह सम्मान शिक्षकों की निष्ठा, परिश्रम और शैक्षणिक समर्पण का प्रतीक रहा।
इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं स्टाफ सदस्यों को संबोधित करते हुए प्राचार्य अनिल कुमार ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखता है। हमारा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देश के विकास में प्रत्येक नागरिक की सहभागिता आवश्यक है और हम सभी अपने दैनिक जीवन में छोटी-छोटी जिम्मेदारियाँ निभाकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं। बच्चों को देश का भविष्य बताते हुए उन्होंने उन्हें जिम्मेदार, अनुशासित एवं जागरूक नागरिक बनने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अजय हिंगोनिया द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन अंग्रेज़ी शिक्षिका दीपमाला ने किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को मिठाई वितरित की गई।



