अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मंडी में मानवता शर्मसार: सड़क किनारे मिला नवजात का शव, कौवे नोचते रहे

 तनरोह मार्ग पर गुरुवार सुबह दिखा दिल दहला देने वाला दृश्य, पुलिस जांच में जुटी



 देवभूमि हिमाचल को कलंकित करने वाला एक बेहद दुखद और अमानवीय मामला सामने आया है। मंडी शहर के समीप तनरोह मार्ग पर गुरुवार सुबह सड़क किनारे एक नवजात का शव मिलने से सनसनी फैल गई। किसी निर्दयी व्यक्ति द्वारा नवजात को लावारिस फेंक दिया गया था, जिसे कौवे नोच रहे थे। यह भयावह दृश्य देखकर राहगीरों की रूह कांप उठी।

सुबह के समय जब लोग इस मार्ग से गुजर रहे थे, तो सड़क किनारे पड़े नवजात पर उनकी नजर पड़ी। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि दृश्य इतना वीभत्स था कि कोई भी इसे देखकर विचलित हो जाए। तत्काल इसकी सूचना 112 हेल्पलाइन के माध्यम से पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने नवजात के अवशेषों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

पुलिस जांच के अहम बिंदु

प्रारंभिक जांच: पुलिस की शुरुआती जांच में नवजात कन्या होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट: मौत के समय और कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगा।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस: आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

अस्पताल रिकॉर्ड की जांच: हाल के दिनों में हुए प्रसव से संबंधित अस्पतालों और निजी क्लीनिकों के रिकॉर्ड भी जांच के दायरे में हैं।

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घृणित कृत्य को अंजाम देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है और समाज में गिरते मानवीय मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Post a Comment