करसोग निवासी मोती राम चौहान ने सोमवार को आनी में नायब तहसीलदार पद का विधिवत कार्यभार संभाल लिया। उनके पदभार ग्रहण करने पर क्षेत्र में खुशी का माहौल रहा। प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं।
मोती राम चौहान का जीवन संघर्ष, मेहनत और जनसेवा की एक प्रेरणादायक मिसाल है। उन्होंने वर्ष 1990 से 1995 तक पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य किया और इस दौरान जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रमुखता से उठाते हुए आम लोगों की आवाज़ को मंच प्रदान किया। वर्ष 1997 में उन्होंने राजस्व विभाग में पटवारी के रूप में सेवा शुरू की। अपनी ईमानदार कार्यशैली और कर्तव्यनिष्ठा के बल पर उन्होंने विभाग में अलग पहचान बनाई।
इसके बाद वे करसोग में ऑफिस कानूनगो के पद पर कार्यरत रहे, जहां लंबे समय तक क्षेत्रवासियों की सेवा की और जनसमस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर रहे। उनके जनसेवा के अनुभव और प्रशासनिक दक्षता को देखते हुए उन्हें पदोन्नत कर नायब तहसीलदार नियुक्त किया गया है।
कार्यभार संभालने के अवसर पर मोती राम चौहान ने कहा कि वे दिन-रात जनता की सेवा के लिए प्रयासरत रहेंगे और शासन-प्रशासन की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने आनी को अपना “दूसरा घर” बताते हुए कहा कि यहां की जनता का सहयोग और विश्वास उनके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पारदर्शिता, निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। क्षेत्रवासियों को उनसे बेहतर प्रशासन, त्वरित जनसमस्याओं के समाधान और जनहितकारी कार्यों की पूरी उम्मीद है। उनके अनुभव और जमीनी समझ से आनी उपमंडल को निश्चित रूप से लाभ मिलेगा।
