अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

संध्या फेरी का किया गया स्वागत व सतगुरु रविदास महाराज जी की महिमा का हुआ गुणगान।

अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : सतगुरु रविदास महाराज जी का 649वा गुरुपर्व जो कि 01 फरवरी 2026 को आ रहा है के संबंध में आज 28/01/2026 को छठी संध्या फेरी का शुभ आरंभ जो बोले सो निर्भय सतगुरु रविदास महाराज जी की जय के साथ जयकारा लगा कर किया गया।
संध्या फेरी का स्वागत गुरु घर के सेवादार सत्कारयोग श्री गायक कृष्ण गोपाल मैप्पी व उनके पूरे परिवार द्वारा अपने गृह पर जो कि बाबा चिराग शाह जी के नजदीक है बड़े ही आदर सम्मान के साथ किया गया। इस संध्या फेरी में गुरु घर के ग्रंथि ज्ञानी सुरिंदर सिंह जी, गायक कृष्ण गोपाल मैप्पी, गायक अमान अली खान , 

निर्मल जट दीपक (निर्मल जट का बेटा) व अन्य द्वारा 

सतगुरु रविदास महाराज जी की महिमा का गुणगान किया गया। 

इस संध्या फेरी में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
श्री गुरु रविदास धर्म अस्थान मैनेजमेंट नीवी आबादी संतोखपुरा जालंधर द्वारा गुरु घर के सेवादार सत्कारयोग श्री गायक कृष्ण गोपाल मैप्पी व उनके पूरे परिवार को गुरु घर की बख्शीश दे कर सम्मानित किया गया। 
सतगुरु रविदास महाराज जी की मेहमा के गुणगान के बाद गुरु घर के ग्रंथि ज्ञानी सुरिंदर सिंह जी द्वारा अरदास की गई उसके उपरांत आई हुई संगत को चाय के साथ गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया।




Post a Comment