अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

हिमाचल एकता मंच ने लोहड़ी पर हिमाचली भजन का किया विमोचन

मेरा माखन क्यों खाया’ श्याम भजन को मिली श्रोताओं की सराहना



लोहड़ी के पावन अवसर पर हिमाचल एकता मंच द्वारा हिमाचली श्याम भजन ‘मेरा माखन क्यों खाया’ का विधिवत विमोचन किया गया। इस भजन को गायिका व लेखिका संतोष डोगरा ने अपनी मधुर आवाज़ दी है, जबकि संगीत संयोजन भूपी ने किया है।



भजन के निर्माता व निर्देशक दीप लाल भारद्वाज हैं। विमोचन अवसर पर संतोष डोगरा ने दीप लाल भारद्वाज का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के गीत व भजनों पर साथ कार्य करने की इच्छा जताई।

भजन का विमोचन बेटियां फाउंडेशन की प्रदेश उप-सचिव सुषमा ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि अपने कर-कमलों से किया, जबकि भुवनेश्वर शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कोटखाई से राजेश डोगरा, सविता डोगरा, मनीष डोगरा, अंशिका डोगरा, बरना देवी, राज कुमार, नीलम धीमान, यशवी धीमान, शिल्पा, सुमन कारपा सूद, प्रेम सिंह, अनु शर्मा, वंदना महाजन, गोपाल जोशी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

वक्ताओं ने हिमाचली लोक-संस्कृति व भक्ति संगीत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार में ऐसे प्रयासों को सराहनीय बताया।

Post a Comment