अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : श्रद्धा- लुओं की आस्था की कोई हद सीमा नहीं होती ऐसी उदाहरण देखने को मिली जहां आबादपुरा जालंधर के रहने वाले मलकीत सिंह जो कि श्री गुरु रविदास जयंती पर श्री गुरु रविदास जनम-अस्थान मंदिर, सीर गोवर्धनपुर, बनारस में नतमस्तक होने के लिए पिछले सात साल से लगातार साइकिल पर यात्रा करके जा रहे हैं।
हर साल कि तरह वह इस साल भी 8वी वार साइकिल यात्रा आरंभ करके श्री गुरु रविदास जयंती पर श्री गुरु रविदास जनम-अस्थान मंदिर, सीर गोवर्धनपुर, बनारस में नतमस्तक होने के लिए जा रहे हैं और वह रविदासिया धरम प्रचार अस्थान कहानपुर नतमस्तक होने के लिए पहुंचे, जहां पर मौजूदा डेरा संचालक संत सुरिंदर दास बावा जी द्वारा उनको सम्मानित किया गया।