डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
आनी (कुल्लू)।
युवाओं के भविष्य को सही दिशा देने और उन्हें नशे से दूर रखने के उद्देश्य से आनी में 25 जनवरी को “युवाओं के लिए करियर काउंसलिंग” का पहला सत्र आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न्यायपालिका द्वारा संचालित “नशा विरोधी अभियान” के साथ संयुक्त रूप से आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय सिविल जज, आनी द्वारा की जाएगी।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को करियर चयन को लेकर सही मार्गदर्शन प्रदान करना तथा नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करना है। विशेष बात यह है कि इसी दिन राष्ट्रीय मतदाता दिवस भी मनाया जाएगा। इस अवसर पर युवाओं को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी, ताकि वे अपने लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक बन सकें।
एसडीएम आनी लक्ष्मण सिंह कनेट ने जानकारी देते हुए बताया कि यह कार्यक्रम समिति हॉल, आनी में आयोजित होगा। उन्होंने क्षेत्र के युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
