अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

टेक्निप एनर्जीज इंडिया लिमिटेड़ ने बगैर हेलमेट वाहन चलाते वाहन चालकों में 150 हेलमेटों का वितरण कर सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में दी जानकारी

बालोतरा:ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो (असरफ मारोठी) जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समीप टेक्निप एनर्जीज इंडिया लिमिटेड की और से पुलिस की मौजूदगी में आज शनिवार 17 जनवरी प्रातः 10 बजे बगैर हेलमेट वाहन चलाते 150 वाहन चालकों को रोककर मुफ्त 150 हेलमेटों का किया वितरण।
इस अवसर पर कंपनी अधिकारियों ने वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कंपनी सेफ्टी मेनेजर ने ट्रेफिक नियमों की पालना सुनिश्चित करने हेतु वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित करें सड़क पर वाहन चलाते समय हमेशा सतर्क रहने के साथ ट्रेफिक नियमों कि में जानकारी देते हुए टेक्निक  कंपनी कार्यालय के समीप बालोतरा पुलिस के सहयोग से बगैर हेलमेट वाहन चलाते वाहन चालकों को रोककर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी देते हुए समझाइश कर  टेक्निप एनर्जिज इंडिया लिमिटेड की और से वाहन चालकों को मुफ्त हेलमेट पहनाया गया।
कंपनी सेफ्टी मेनेजर शादाब अली ने इस मौके पर वाहन चालकों एवं उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश प्रदेश में वाहन चलाते समय वाहन चालकों की लापरवाही के कारण दुर्घटना में मृत्यु होने का आंकड़ा बढ़ रहा है हमें वाहन चलाते समय हमारी सुरक्षा खुद करना चाहिए ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में वाहन चालकों की लापरवाही के कारण दुर्घटनाओं के मामले सामने आ रहे हैं।
इस अवसर पर कंपनी एचएसई मैनेजर एंटनी जेवियर, सेफ्टी मैनेजर
शादाब अली,आईटी इंजीनियर जगदीश महतो, अफसर मसूद सेफ्टी ऑफिसर, रितेश कुमार  मैकेनिकल इंजीनियर, शशि कुमार - पाइपिंग इंजीनियर की मोजुदगी में 150 उच्च क्वालिटी के आईएसआई ब्रांड के हेलमेट वाहन चालकों में वितरित कर कंपनी की और से शादाब अली ने कहा कि वाहन चालकों को अपनी सुरक्षा, अपनी जिम्मेदारी समझते हुए सड़क पर समझदारी से वाहन चलाते समय कभी भी लापरवाह नहीं बनना चाहिए, आपका हर फैसला आप आपके परिवार और दूसरों के जीवन को प्रभावित कर सकता है। उन्होंने कहा कि ​राजस्थान पुलिस हमेशा सहयोग और हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करती है। कंपनी एचएसई मैनेजर एंटनी जेवियर ने वाहन चालकों एवं आमजन से अपील करते हुए कहा कि वाहन चालक समझदार बनें, लापरवाह नहीं! यातायात नियमों की पालना सुनिश्चित करेंगे तो हम सुरक्षित  घर पहुंचेंगे, वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहन ट्रेफिक सिग्नल का सम्मान करते हुए ज़िम्मेदारी से ड्राइव करें।
#​Technip Energies India Limited
​#SafetyFirst #RoadSafety ​#TrafficRules

Post a Comment