अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन
Posts

राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से गौरव गौरवान्वित हुए राजीव कुमार

 *राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान से गौरवान्वित हुए राजीव कुमार*  

PM SHRI GSSS Raipur, जिला चंबा (हि.प्र.) के प्रवक्ता (भौतिकी) श्री राजीव कुमार का चयन राष्ट्रीय नवाचारी शिक्षा रत्न सम्मान सह राष्ट्रीय शैक्षणिक संप्रवाह 2025–26 के लिए किया गया है। यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत परिश्रम का परिणाम है, बल्कि विद्यालय, समाज और विद्यार्थियों के सामूहिक सहयोग का सजीव प्रमाण है।

श्री राजीव कुमार वर्षों से शिक्षा को पुस्तकों की सीमाओं से निकालकर अनुभव, प्रयोग और नवाचार से जोड़ने का कार्य कर रहे हैं। विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, अनुशासन, पर्यावरण चेतना एवं नैतिक मूल्यों के विकास हेतु उनके प्रयासों को राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान प्राप्त हुआ है।

अपने चयन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री राजीव कुमार ने कहा—

“यह सम्मान मेरा अकेले का नहीं है। इसमें मेरे आदरणीय गुरुजनों, मेरे परिवार , वरिष्ठ शिक्षकों, सहयोगी अध्यापक साथियों, मित्रों, कनिष्ठों तथा मेरे प्रिय विद्यार्थियों का अमूल्य योगदान है। बच्चों की जिज्ञासा, विश्वास और मेहनत ही मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा रही है।”

उन्होंने विद्यालय प्रशासन, अभिभावकों तथा समस्त शिक्षण समुदाय का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उन्हें भविष्य में और अधिक निष्ठा, समर्पण एवं नवाचारी ऊर्जा के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने की प्रेरणा देगी।

यह चयन पूरे PM SHRI GSSS Raipur तथा जिला चंबा के लिए गर्व का विषय है और आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत


भी।

Post a Comment