मां अंबिका आईटीआई सिद्धवां में होगा आयोजन, टाटा समूह की नामी कंपनियां करेंगी सीधी भर्ती
बंजार (परस राम भारती): अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
बंजार क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से मां अंबिका आईटीआई सिद्धवां बंजार द्वारा 4 फरवरी 2026 को संस्थान परिसर में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में देश की प्रतिष्ठित औद्योगिक कंपनियां भाग लेकर युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएंगी।
रोजगार मेले में टाटा याजाकी, अहमदाबाद (गुजरात) तथा टाटा जैस्मिन, बैंगलोर जैसी नामी कंपनियां शामिल होंगी। मेले के माध्यम से लड़के एवं लड़कियां, दोनों वर्गों के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे।
टाटा याजाकी कंपनी द्वारा दसवीं व बारहवीं उत्तीर्ण युवाओं का चयन किया जाएगा। चयनित अभ्यर्थियों को 20 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन के साथ 150 रुपये प्रति घंटा ओवरटाइम तथा प्रतिदिन 2 से 4 घंटे अतिरिक्त कार्य की सुविधा दी जाएगी।
वहीं टाटा जैस्मिन कंपनी द्वारा दसवीं व बारहवीं उत्तीर्ण युवतियों को 15,500 रुपये प्रतिमाह तथा स्नातक युवतियों को 18,000 रुपये प्रतिमाह वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।
चयनित अभ्यर्थियों की जॉइनिंग तिथि 14 फरवरी से 17 फरवरी 2026 के बीच निर्धारित की गई है। संस्थान प्रबंधन ने सभी इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे 4 फरवरी 2026 को प्रातः 10 बजे अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ संस्थान परिसर में अनिवार्य रूप से उपस्थित हों।
अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, 10वीं/12वीं/आईटीआई डिप्लोमा/स्नातक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बोनाफाइड प्रमाण पत्र तथा बायोडाटा लाना अनिवार्य होगा।
इस रोजगार मेले के दौरान योग्य उम्मीदवारों की ऑन-द-स्पॉट (मौके पर ही) भर्ती की जाएगी, जिससे युवाओं को बिना किसी अतिरिक्त प्रक्रिया के तुरंत रोजगार प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।
अधिक जानकारी के लिए इच्छुक अभ्यर्थी मां अंबिका आईटीआई बंजार से संपर्क कर सकते हैं।
संपर्क नंबर: 94189-15924, 98174-14041
कार्यालय: 01903-299414

