26 जनवरी,प्रतापगढ़।
विपिन ओझा,संवाददाता।
गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के ज़िला प्रतापगढ़ के भाजपा कैंप कार्यालय पर पूर्व सांसद संगम लाल गुप्ता द्वारा विधिवत झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं एवं नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को अपने देश और संविधान के प्रति पूर्ण निष्ठा बनाए रखनी चाहिए तथा राष्ट्र सेवा का भाव सदैव मन में रखना चाहिए।
पूर्व सांसद ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमें हमारे संविधान की गरिमा, लोकतांत्रिक मूल्यों और राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों की याद दिलाता है। देश की एकता, अखंडता और विकास में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर भाजपा युवा नेता राहुल ओझा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि अभिषेक पांडे सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान एवं देशभक्ति के नारों से वातावरण देशभक्ति से ओतप्रोत रहा।
