डी पी रावत
अखण्ड भारत दर्पण न्यूज
मनाली। पर्यटन नगरी मनाली में पांच दिन तक चलने वाले राष्ट्रस्तरीय विंटर कार्निवल का मंगलवार को भव्य शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने परिधि गृह मनाली से हरी झंडी दिखाकर सांस्कृतिक झांकियों को रवाना किया। माल रोड तक निकली इस रंगारंग शोभायात्रा में 300 महिला मंडलों और विभिन्न राज्यों के 18 सांस्कृतिक दलों ने भाग लेकर माहौल को उत्सवमय बना दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महिला मंडलों को बड़ी सौगात देते हुए उनकी वार्षिक सहायता राशि 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 35 हजार रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर महिला मंडल को यह बढ़ी हुई राशि प्रदान की जाएगी।
माल रोड पर हिमाचल की ठेठ पहाड़ी सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक जागरूकता का संदेश देती भव्य झांकियों को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। सड़क के दोनों ओर खड़े पर्यटक और स्थानीय लोग झांकियों की तस्वीरें मोबाइल में कैद करते नजर आए।
24 जनवरी तक चलने वाले विंटर कार्निवल के दौरान 21 और 23 जनवरी को महानाटी का आयोजन होगा। इसके अलावा विंटर क्वीन प्रतियोगिता, वॉयस ऑफ कार्निवल, फिल्म डांस, लोकनृत्य प्रतियोगिताएं भी आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कार्निवल में महिला मंडलों और सांस्कृतिक दलों के फैशन शो, स्ट्रीट प्ले सहित कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री सहित विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने विभिन्न महिला मंडलों और सांस्कृतिक दलों की तालियां बजाकर हौसला अफजाई की।
मलाणा की वेशभूषा बनी आकर्षण का केंद्र
इस बार झांकियां हिमाचल प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, पारंपरिक रीति-रिवाजों और प्राकृतिक सुंदरता के संरक्षण पर केंद्रित रहीं। महिलाओं ने मलाणा की वेशभूषा, घरेलू हिंसा के खिलाफ संदेश, हिमाचली पकवान, बेटी है अनमोल, वसंत पंचमी, होली उत्सव, शिवरात्रि उत्सव, कुल्लवी नाटी, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय जीवनशैली को दर्शाया।
स्थानीय महिला मंडलों के साथ-साथ सरकारी विभागों और विभिन्न राज्यों की संस्कृति भी झांकियों के माध्यम से प्रदर्शित की गई। सांस्कृतिक दल बनोगी ने पुराने रीति-रिवाजों के अनुसार बरात निकालकर सबका ध्यान खींचा, जबकि पंजाबी भांगड़ा भी दर्शकों के लिए खास आकर्षण रहा।
विंटर कार्निवल के शुभारंभ के साथ ही मनाली में उत्सव का माहौल बन गया है और आने वाले दिनों में देशभर से आए पर्यटकों को हिमाचली संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी।

