अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : बीते दिनों वकीलों की जिला बार एसोसिएशन जालंधर द्वारा लोहड़ी का पवित्र त्यौहार जिला बार एसोसिएशन कोर्ट कॉम्पलैक्स में बड़े उत्साह के साथ सभ्याचारक तरीके से मनाया गया।
इस समागम की अध्यक्षता कार्यकारी प्रधान राम छाबड़ा और सचिव रोहित गंभीर द्वारा की गई। इस शुभ अवसर पर ज़िला व सैशन जज निर्भऊ सिंह गिल व अन्य ज्यूडीशियल अधिकारियों के साथ ए.डी.सी.अमनिंदर कौर द्वारा शिरकत करते हुए इस त्यौहार की शान बढ़ाई। वकील भारत भूषण सेखड़ी द्वारा लोहड़ी के गीत गाय गए। सीनियर सदस्य अशोक शर्मा ने अपनी कविता और शायरी के साथ सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
बैंच द्वारा एडीशनल सैशन जज परमिंदर सिंह राय द्वारा भी स्टेज पर शायरी पेश की और सभी का मनमोह लिया। इस दौरान वकील के.डी.एस.रंधावा द्वारा बार के सेवादार कर्मचारियों को स्वैटर भी बांटे गए।
इस मौके वकीलों की जिला बार एसोसिएशन के सदस्य भारी संख्या में मौजूद थे जिनमें बलविंदरजीत सिंह लक्की, नरिंदर सिंह, सिंह गिल, जी.के. अग्निहोत्री, पूर्व प्रधान आदित्य जैन, निम्रत गिल, वकील बदन, बलदेव प्रकाश रहल, संगीता सोनी, अश्विनी कुमार बब्बू, पूर्व सचिव सतनाम सिंह हुंदल, प्रितपाल सिंह, राज कुमार भल्ला , तेजिंदर सिंह धालीवाल, संजीव बांसल, निखिल शर्मा, जगत पाल मैणी, रोबिन सेठी, कमलप्रीत सिंह, धीरज भगत, अमरिंदर सिंह थिंद, राकेश धीर, सन्नी कौल, रणजीत सिंह, जे.पी. सिंह, संदीप वर्मा, सुमित शर्मा, मोहित शर्मा, सौरभ भगत, नवनीत नैय्यर, सौरभ शर्मा, प्रभजोत सिंह सिद्धू, जतीश गौतम, मधु रचना, अंजू बाला, मंजू बाला, रूपिंदर मुल्तानी, हरप्रीत कौर आदि उपस्थित थे।