अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

बालोतरा जिले में युवती का गला काटने की सनसनीखेज़ वारदात का महज 6 घंटों में खुलासा! पुलिस ने आरोपी गोविंद को जालोर से दबोचा

Balotra,BalotraPolice,RajasthanPolice,CrimeNews,BreakingNews,CrimeInvestigation,SwiftAction,PoliceSuccess,AccusedArrested,SixHourBreakthrough,

 ABD NEWS राजस्थान राज्य ब्यूरो असरफ मारोठी 

बालोतरा पुलिस ने एक युवती का गला काटने के सनसनीखेज वारदात का महज 06 घंटे में खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जिला पुलिस अधीक्षक रमेश आईपीएस ने बताया कि 19 जनवरी 2026 को दोपहर बाद समदड़ी थाना क्षेत्र में एक युवती का गला काटने की सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पीड़िता को तुरंत प्राथमिक उपचार करवाने के बाद गंभीर हालत में उपचार्थ जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर करवाया।


एसपी रमेश के सख्त निर्देश पर अतिरिक्त एसपी हरफूलसिंह और सिवाना वृताधिकारी देरावरसिंह के सुपरविजन में थानाधिकारी नरपतदान की अगुवाई वाली स्पेशल पुलिस टीम ने कमाल करते हुए तकनीकी सहायता, पारंपरिक पुलिसिंग और आसूचना के आधार पर आरोपी का सुराग लगा, आरोपी गोविंद पुत्र पांचाराम, जाति जोगी, उम्र 20 वर्ष, पैशा चालक, निवासी एफसीआई कॉलोनी, जालोर को धर दबोच कर गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ की जा रही है।

Post a Comment