16 जनवरी,आनी।
डी० पी० रावत
अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज़
हिमाचल प्रदेश के ज़िला कुल्लू के खंड विकास कार्यालय आनी के बाहर सोमवार को खोखाधारक, रेहड़ी-फड़ी एवं फल-सब्जी विक्रेताओं ने अपनी लंबित समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे मेहनतकशों का कहना था कि वे पिछले 10 वर्षों से अपनी आजीविका से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए भटक रहे हैं, लेकिन आज तक कोई ठोस रास्ता नहीं निकल पाया।
धरने के दौरान खंड विकास अधिकारी आनी और पंचायत निरीक्षक मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 20 जनवरी को संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों, ब्लॉक अधिकारियों तथा यूनियन पदाधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें समस्या का स्थायी समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया।
इस मौके पर यूनियन प्रतिनिधि प्रभाकर ने कहा कि “10 सालों से समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। मेहनतकशों को लगातार सताया जा रहा है, अब कोई न कोई रास्ता जरूर निकलना चाहिए।” उन्होंने यह भी मांग की कि राष्ट्रीय प्राधिकरण भी इस समस्या के समाधान में सहयोग करे।
यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि 20 जनवरी की बैठक में समाधान नहीं निकला, तो 12 फरवरी को खंड विकास कार्यालय आनी के बाहर 24 घंटे का धरना दिया जाएगा। साथ ही सीटू आनी के आह्वान पर 12 फरवरी को सभी मेहनतकश हड़ताल कर आनी रैली में शामिल होंगे।
अब सभी की नजरें 20 जनवरी की बैठक पर टिकी हैं, जहां वर्षों से चली आ रही इस समस्या के समाधान की उम्मीद की जा रही है।
