अखण्ड भारत दर्पण (ABD) News

ABD News पर पढ़ें राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय समाचार। राजनीति, शिक्षा, खेल और ताज़ा खबरें।


विज्ञापन

मंडी में कांग्रेस मंच पर खुला अंदरूनी विवाद, विनय कुमार की मौजूदगी में नेताओं की तीखी नोंकझोंक

 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विनय कुमार की मौजूदगी में मंडी में आयोजित जिला कांग्रेस अध्यक्ष चंपा ठाकुर के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान पार्टी के भीतर की नाराजगी खुले मंच पर सामने आ गई। कार्यक्रम में पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर और पूर्व मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रकाश चौधरी के बीच पूर्व कार्यकारिणी को लेकर तीखी बहस हो गई, जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया।

पूर्व विधायक सोहन लाल ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि पूर्व में बनाई गई 400 सदस्यीय कार्यकारिणी में कई ऐसे लोग थे, जो केवल मंच पर आकर फोटो खिंचवाते और इंटरनेट मीडिया पर डालते थे, लेकिन जब भाजपा के खिलाफ प्रदर्शन होते तो 40 लोग भी नहीं पहुंचते थे।

इस बयान पर पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी ने मंच से नाराजगी जताते हुए कहा कि “सोहन जी को यह बात नहीं छेड़नी चाहिए थी।” उन्होंने कहा कि सोहन ठाकुर के क्षेत्र से कार्यकारिणी में 11 सदस्य रखे गए थे, जबकि उन्होंने अपने क्षेत्र से केवल छह लोगों को ही शामिल किया था। उन्होंने याद दिलाया कि उनके कार्यकाल में संगठन उस समय चला, जब प्रदेश में भाजपा की सरकार और मुख्यमंत्री थे तथा उस दौरान बड़ी-बड़ी रैलियां और कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कार्यकर्ता कुर्सियों पर खड़े होकर करने लगे बहस

प्रकाश चौधरी के संबोधन के दौरान मंच के सामने बैठे कार्यकर्ता भी कुर्सियों पर खड़े होकर बहस करने लगे। स्थिति बिगड़ती देख अन्य नेताओं ने हस्तक्षेप कर विवाद को शांत कराया और बात को यहीं समाप्त करने का आग्रह किया। कार्यकर्ता भी मंच के करीब आकर संयम बरतने की अपील करते नजर आए।

घटना के बाद कार्यक्रम आगे शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन मंच पर हुई इस नोंकझोंक ने पार्टी के भीतर चल रही अंदरूनी खींचतान को उजागर कर दिया।

Post a Comment