अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब/जालंधर (कमल जीत शीमार ऑनलाइन डेस्क ब्यूरो (ABD) न्यूज) : सतगुरु रविदास महाराज जी का 649वा गुरुपर्व जो कि 01 फरवरी 2026 को आ रहा है के संबंध में आज 26/01/2026 को प्रभात फेरी जो कि श्री गुरु रविदास नौजवान सभा मोहल्ला संतखपुरा, होशियारपुर रोड जालंधर से आरंभ हुई।
जिसका स्वागत स्वर्गवासी श्री धनपत राय के छोटे बेटे सुरिंदर पाल निवासी निवि आबादी मोहल्ला संतखपुरा जालंधर के गृह पर किया गया।
(मानिक पुत्र सुरिंदर पाल जी सतगुरु रविदास महाराज जी की मेहमां का गुणगान करते हुए )श्री गुरु रविदास नौजवान सभा होशियारपुर रोड मोहल्ला संतखपुरा जालंधर द्वारा सतगुरु रविदास महाराज जी की मेहमा का गुणगान किया गया।
सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी श्री धनपत राय द्वारा श्री गुरु रविदास नौजवान सभा होशियारपुर रोड मोहल्ला संतखपुरा जालंधर के सदस्यों को सन्मनित किया गया और श्री गुरु रविदास नौजवान सभा होशियारपुर रोड मोहल्ला संतखपुरा जालंधर के सदस्यों द्वारा सुरिंदर पाल पुत्र स्वर्गवासी श्री धनपत राय को सन्मनित किया गया।
प्रभात फेरी की समाप्ति पर सतगुरु रविदास महाराज जी की आरती गायन की गई। उसके उपरांत आई हुई संगत को चाय के साथ समोसे व गुलाब जामुन का लंगर वितरित किया गया।